What is B.Tech,B.Tech kya he, जाने बीटेक में करियर के बेहतरीन मौका केवल शिक्षा के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है, अतः पेरेंट्स भी उनके सपनों को पूरा करने के लिए सही-दिशा निर्देश देने के लिए इच्छुक होते हैं. बी टेक भारत के सबसे पॉपुलर इंजीनियरिंग कोर्स जो पिछले कई वर्षों से सबसे अधिक कैरियर प्रदान करने के उद्देश्य से जाना जाता है.
इसलिए बी टेक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए सर्वोत्तम विकल्प है. युवा पीढ़ी, 100 में से 75 आज B.Tech जैसे कोर्सेज के साथ जा रहे हैं जिसके साधारण सा मतलब है अच्छे शिक्षा के साथ-साथ बेहतर
B.Tech क्या है
B.Tech एक बैचलर आफ टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स है जो 4 वर्ष का होता है इस कोर्स को पूरा करने वाले उम्मीदवार को B.Tech की डिग्री प्रदान की जाती है. इस डिग्री को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सबसे अधिक मान्यता और प्रसिद्ध स्थान प्राप्त होता है.
यह कोर्स 19 वी सदी से ही प्रचलन में है एवं इसका प्रयोग आधुनिक टेक्नोलॉजी सिस्टम को विकसित करने के लिए किया जाता है. आज इस कोर्स की वैल्यू इतना बढ़ गया है कि आप B.Tech से अलग-अलग फील्ड में मनचाहे करियर स्थापित कर सकते हैं.
B.Tech निम्न कैटेगरी में कैरियर प्राप्त करने की अवसर प्रदान करता है जैसे सिविल इंजीनियरिंग, बायो टेक्नोलॉजी, केमिकल इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग और टेक्सटाइल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग आदि.
भारत में बी टेक की डिग्री विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा प्रदान की जाती है, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शिक्षा का बढ़ावा देना होता है.
B.Tech की प्रसिद्ध कोर्सेज
- इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग कं
- माइनिंग इंजीनियरिंग
- एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
- कंप्यूटर इंजीनियरिंग
- केमिकल इंजीनियरिंग
- प्रोडक्शन इंजीनियरिंग
- टेक्सटाइल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- सिविल इंजीनियरिंग
- बायोटेक्नोलॉजी
B.Tech फुल फॉर्म
बी टेक, युवाओं के लिए शुरू से ही आकर्षक इंजीनियरिंग प्रोफेशनल कोर्स बना हुआ है जो नाम से ही दर्शाता है कि B.Tech शिक्षा और करियर के लिए ट्रेडिंग है. आमतौर पर B.Tech का अंग्रेजी फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी” (Bachelor of Technology) होता है और हिंदी मैं “प्रौद्योगिकी में स्नातक” होता है.
- B.Tech फुल फॉर्म अंग्रेजी में = Bachelor of Technology
- हिंदी में B.Tech फुल फॉर्म = प्रौद्योगिकी में स्नातक
B.Tech के लिए योग्यता
आवश्यक नहीं कि इंटरमीडिएट में 90% मार्क्स लाने वाले विद्यार्थी ही B.Tech कर सकते हैं, लेकिन बी टेक इंजीनियरिंग के लिए कुछ कंडीशनअवश्य होते हैं जो उम्मीदवार को इसके योग्य होना पड़ता है जैसे से कम से कम 60% मार्क्स होना आवश्यक है.
साथ ही, फिजिक्स, केमिस्ट्री आदि में अच्छे मार्क्स होना अनिवार्य है. अच्छे मार्क्स का मतलब, कि आपको B.Tech के सिलेबस में आने वाले टॉपिक आपको सहजता महसूस कराए और साथ ही साथ इंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के लिए प्रेरित भी करें.
B.Tech मैं एडमिशन लेने के लिए कई मापदंडों से होकर गुजरना पड़ता है, जैसे अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए अच्छे मार्क्स के साथ एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के बाद भी एंट्रेंस एग्जाम देना, मार्क्स के आधार पर एडमिशन आदि शामिल होते हैं.
- 10+2 में कम से कम 60% मार्क्स
- मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री अनिवार्य
- सोचने की समझ
- कम्युनिकेशन स्किल्स
- इंग्लिश स्किल
- सबसे अनिवार्य लगन
B.Tech में एडमिशन
भारत में इंजीनियरिंग क्षेत्र की लोकप्रियता बीसवीं सदी के आरंभ से ही प्रशंसनीय है. आज लाखों की तादाद में बच्चे B.Tech में एडमिशन के लिए प्रयास कर रहे हैं ताकि अच्छे कॉलेज के साथ-साथ अच्छा शिक्षा प्राप्त कर सके.
इंजीनियरिंग का क्षेत्र होने की वजह से इस फील्ड में कंपटीशन बहुत अधिक है अच्छे कॉलेज और अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए कंपटीशन क्लियर करना बहुत आवश्यक है.
एक प्रतिष्ठित संस्थान में एडमिशन लेने के लिए JEE MAIN, AP EMCET, JEE ADVANCED, BITSATआदि जैसे लोकप्रिय प्रतियोगिता पास करना होता है जो पूर्णतः 12 वीं पाठ्यक्रम पर आधारित होता है.
B Tech Entrance Exam
निम्न एंट्रेंस एग्जाम के मदद से बी टेक में एडमिशन सरलता से सुनिश्चित कर सकते है:
- JEE Main
- JEE Advance
- UPESEAT
- GUJCET
- CUSAT
- CUCET
- IPU SET
- AMU
B.Tech कोर्स फ़ीस
साधारण विद्यार्थी हमेशा बी टेक में लगने वाले कोर्स फीस के बारे में जानने के लिए इच्छुक होता है, प्रतियोगिता एग्जाम पास करने के बाद फीस कितना पर्याप्त होगा. चूँकि बी टेक की फीस निजी और सरकारी संस्थान में अलग-अलग होते हैं.
समान्यतः B.Tech की वार्षिक फीस निजी संस्थान में कम से कम 1 लाख से 2 लाख और अधिकतम फ़ीस 1.5 लाख से 3 के बिच होता है तथा सरकारी संस्थान में यही फ़ीस 60 हजार से 90 हजार के बिच होता है.
B.Tech की फ़ीस संस्थान की कई मापदंडों पर निर्भर होता है, जैसे कॉलेज प्लेसमेंट, एजुकेशन फैसिलिटी, शिक्षा, सिलेबस एवं अन्य फैसिलिटी.
B.Tech के बाद करियर
बी टेक करियर के विकल्पों में से एक बेहतरीन जॉब प्रोफाइल प्रदान करने वाला कोर्स है. बी टेक पूरी दुनिया में सबसे अधिक करियर विकल्प उपलब्ध कराता है जिसमें सबसे अहम मकैनिकल इंजिनियरिंग, कंप्यूटर इंजिनियरिंग, सिविल इंजिनियरिंग, केमिकल इंजिनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स आदि का क्षेत्र होता है.
B.Tech पूरा करने वाले उम्मीदवार कॉलेज प्लेसमेंट के माध्यम से आसानी से जॉब पा सकते हैं, बड़ी-बड़ी कंपनियां केंपस सिलेक्शन में विश्वास रखती है इसलिए अच्छे कॉलेज से बी टेक पास करने वाले उम्मीदवारों के पास जॉब के बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध होते हैं.
इसके अलावा उच्चतम शिक्षा मास्टर आफ टेक्नोलॉजी, एमबीए आदि जैसे लोकप्रिय कोर्स कर सकते हैं.
B.Tech में प्रसिद्ध जॉब प्रोफाइल
- Computer science research
- The Web and the internet
- Image processing, graphics, and multimedia
- Training and support
- Programming and software development
- Information systems operation and management
- Telecommunications and networking
- Nuclear power corporation of India
- Electronic limited
- Mechanical Engineering
इस फील्ड की लोकप्रियता के अनुसार भारत के साथ साथ पड़ोसी देश एवं विदेशों में भी B.Tech उम्मीदवार की मांग पहले से अधिक है इसलिए इस फिल्ड में कैरियर के अपार संभावनाएं हैं.
बी टेक की सैलरी
एक प्रोफेशनल ग्रैजुएट इंजीनियर कि शुरुआती सैलरी करीब 20,000 से 30,000 के आसपास होती है तथा एक्सपीरियंस ग्रैजुएट इंजीनियर के मासिक सैलरी 60,000 से 1,00,000 के बीच होती है. निर्भर करता है कि वह किस संस्था से जुड़कर काम कर रहे हैं.
किसी प्रतिष्ठित कंपनी से एक एक्सपीरियंस उम्मीदवार की monthly सैलरी करीब 1 लाख से डेढ़ लाख के बीच होती है और विदेशों में यही सैलरी का आंकड़ा एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
सामान्य प्रश्न: FAQs
Q. बी टेक वालों की सैलरी कितनी होती है?
यदि बीटेक के बाद जॉब लगती है तो शुरू में सैलरी 25 हजार से 40 हजार रूपये हो सकती है और कुछ वर्ष के एक्सपीरियंस के बाद यही सैलरी 50 से 80 हजार तक हो सकता है.
Q. बीटेक में कौन कौन से सब्जेक्ट पढ़ते हैं?
बीटेक में सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग आदि के सब्जेक्ट पढ़ते है.
Q. 12वीं के बाद बीटेक कर सकते हैं क्या?
हाँ, किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से 12वी करने के बाद बीटेक कर सकते है. 12वी के बाद बीटेक 4 वर्ष का होता है. वही यदि ग्रेजुएशन के बाद बीटेक करते है, तो यह 3 वर्ष का होगा