Rajasthan Contract Worker Regular 2023:-राजस्थान में चुनावी साल को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा संविदा कर्मियों को लेकर बड़ा अपडेट किया गया है। राजस्थान सरकार अब हर वर्ग, विभाग, जनता को उनके संवर्ग के अनुसार कुछ न कुछ योजना, नौकरी, भत्ता देकर खुश कर अपनी सरकार लाने की पूरी तैयारी में है। ऐसे में राजस्थान के कार्यरत कुल एक लाख से अधिक संविदाकर्मियो को नियमित करने की तैयारी सरकार कर रहे है।
Rajasthan Contract Worker Regular 2023 राजस्थान सरकार ने संविदा कर्मियों को बड़ी सौगात देते हुए, नियमित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संविदा कर्मियों को लेकर बड़ा अपडेट देते हुए कहा है की 5 साल से अधिक समय से संविदा के तहत काम करने वाले कर्मचारी अब नियमित होंगे। सरकारी विभागों में 5 वर्षों से संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों को सरकार ने बड़ी सौगात दी है। कार्मिक विभाग ने आज संविदा कर्मियों को नियमित करने के लिए एक कमेटी बनाई है। उन्होंने नोटिफिकेशन जारी कर इसके नियम भी जारी किए हैं, जो संविदा कर्मि से नियमित की प्रक्रिया को स्पष्ट करते हैं।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय प्रवर्तित एवं राज्य सरकारों की विभिन्न जनकल्याणकारी और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं की क्रियान्विति में ये संविदाकर्मी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे, लेकिन इनकी सामाजिक सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया। यहां तक कि कई राज्यों में तो इनका मानदेय तक नहीं बढ़ाया गया।
Rajasthan Contract Worker Regular 2023सरकार के इस निर्णय से शिक्षा विभाग के शिक्षाकर्मी, पैरा टीचर्स, ग्राम पंचायत सहायक, अंग्रेजी माध्यम अध्यापक सहित कुल 41423 संविदाकर्मी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के राजीविका व मनरेगा के कुल 18326, अल्पसंख्यक विभाग के 5697 मदरसा पैरा टीचर्स, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के 44833 संविदा कर्मियों सहित कुल एक लाख 10 हजार 279 संविदाकर्मी इससे लाभान्वित होंगे।
Rajasthan Contract Worker Regular 2023 संविदा कर्मियों का कहना है कि प्रदेश में एक लाख से ज्यादा संविदाकर्मी है. लेकिन आईएएस पैटर्न की शर्त से केवल 10 फीसदी ही संविदा कर्मी नियमित हो पाएंगे,जबकि 90 फीसदी संविदा कर्मी नियमित नहीं होंगे. सरकार से मांग है कि इस शर्त को हटाया जाए. क्योकि संविदा कर्मियों को 15 साल का लंबा अनुभव नहीं है.
हालांकि संविदा कर्मियों का कहना है कि उच्च अधिकारियों के मुलाकात में आईएएस पैटर्न की जानकारी मिली थी,जब ऐसे में देखना होगा कि सरकार संविदा कर्मियों को कितनी राहत दे पाती है?
अब 5 साल से ज्यादा संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। सरकार ने सालों से सरकारी विभागों में संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। कार्मिक विभाग ने आज संविदा कर्मियों के नियमित करने के लिए कमेटी गठन करके नोटिफिकेशन जारी करने के साथ नियम जारी करके उससे जुड़ी प्रक्रिया का रास्ता साफ कर दिया है।
Rajasthan Contract Worker Regular 2023-जरुरी दिशा निर्देश
Rajasthan Contract Worker Regular 2023 राजस्थान में संविदा कर्मियों को निम्नलिखित शर्तों के आधार पर नियमित किया जाएगा: 5 साल से अधिक समय का अनुबंध होना चाहिए संबंधित संविदा कर्मी के संबंधित पद पर पहले से सेवा करने का वेटेज दिया जायेगा।
- पूर्व की सेवा के 3 वर्ष है तो 1 वर्ष का और 6 वर्ष हो तो 2 वर्ष का
- 5 साल से ज्यादा संविदा पर काम करने वाले कर्मी होंगे नियमित
- इसे लेकर नियम में संशोधन करके स्थायीकरण की प्रक्रिया की तय
- संबंधित संविदा कर्मी की पूर्व की संबंधित पद की सेवा के अनुभव का मिलेगा वैटेज
- पूर्व की सेवा के 3 वर्ष हो तो 1 साल का पूर्व की सेवा के 6 वर्ष हों तो 2 साल का
- पूर्व की सेवा के 9 साल हो तो 3 साल का
- पूर्व की सेवा के 12 साल हों तो 4 वर्ष का
- पूर्व की सेवा के 15 वर्ष हो तो 5 साल का
- पूर्व की सेवा के 21 साल हो तो 7 साल का
- पूर्व की सेवा के 24 साल हो तो 8 साल का
- और पूर्व की सेवा के 27 साल हो तो 9 साल का मिलेगा वैटेज
- यदि पूर्व की सेवा 9 वर्ष की हो तो 3 वर्ष की
- पूर्व सेवा 12 वर्ष हो तो 4 वर्ष
- पूर्व सेवा 27 वर्ष की हो तो 9 वर्ष का वेटेज मिलेगा
Rajasthan Contract Worker Regular 2023-कितने संविदाकर्मी होंगे नियमित
Rajasthan Contract Worker Regular 2023 राजस्थान में शिक्षा विभाग में कुल 41423 शिक्षा कर्मी और अन्य पदों पर संविदाकर्मी कार्य कर रहे है। उनमे से केवल एक तिहाई कर्मचारी स्थाई होंगे।
चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग में कुल 44833 संविदा कर्मी है उनमे से केवल 800 से 900 कर्मचारी नियमित कर रहे है। और इसके अलावा और अधिक जानकारी और ताजा अपडेट के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जुड़े रहे।