Rajasthan Election 2023,Hanuman Beniwal बनेंगे किंगमेकर, क्‍या RLP होगी गेमचेंजर

Rajasthan Election 2023,Hanuman Beniwal बनेंगे किंगमेकर? क्‍या RLP होगी गेमचेंजर Rajasthan Election 2023, क्‍या RLP होगी गेमचेंजर, राजस्‍थान चुनाव में Hanuman Beniwal बनेंगे किंगमेकर? राजस्‍थान में अबकी बार BJP सरकार या कांग्रेस सरकार ही रिपीट होगी या फिर राजस्‍थान की नई सरकार बनाने में राष्‍ट्रीय लोक‍तांत्रिक पार्टी (RLP) गेमचेंजर बन पाएगी और सु्प्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) किंगमेकर की भूमिका में होंगे? यह पूरी तस्‍वीर अभी धुंधली है, जो राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में 25 नवंबर को मतदान व 3 दिसंबर को मतगणना के बाद साफ होगी। राजस्‍थान विधानसभा की 200 सीटों में भाजपा सभी 200 व कांग्रेस 199 (भरतपुर सीट पर RLD से गठबंधन) सीटों पर उम्‍मीदवार उतारे हैं।

बहुमत के लिए के 101 का आंकड़ा चाहिए। राजस्‍थान के रण में उतरने में क्षेत्रीय दल आरएलपी भी पीछे नहीं है। RLP ने 81 सीटों पर प्रत्‍याशी घोषित किए हैं, जो राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2018 से 24 उम्‍मीदवार ज्‍यादा हैं

kya hanumaan beniwal cm bn sakte he

आरएलपी के कितने उम्‍मीदवार जीत रहे? आरएलपी से 2018 में 57 प्रत्‍याशियों ने चुनाव लड़ा। हनुमान बेनीवाल, पुखराज गर्ग व इंदिरा बावरी ही जीत पाए थे। फिर उपचुनाव में एक और जीत मिली। इस बार 2023 के विधान सभा चुनाव में आरएलपी ने 81 प्रत्‍याशी उतारे हैं। 15 से ज्‍यादा सीटें जीतने की उम्‍मीद जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो राजस्‍थान की सत्‍ता की चाबी आरएलपी व हनुमान बेनीवाल के हाथ में भी सकती है।

RAJASTHAN ME RLP KI KITNI SEAT AYEGI

आरएलपी का एएसपी से गठबंधन राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में आरएलपी ने भीम सेना वाले चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ‘आजाद समाज पार्टी’ (ASP) से गठबंधन किया है। एएसपी ने राजस्‍थान चुनाव में 50 सीटों पर प्रत्‍याशी उतारे हैं। आरएलपी व एएसपी के बीच इस बात को लेकर गठबंधन हुआ है कि दोनों पार्टी ने एक-दूसरे के लिए सीटें छोड़ी हैं। मतलब जहां आरएलपी प्रत्‍याशी हैं, वहां एएसपी उम्‍मीदवार नहीं और जहां एएसपी ने उतारे हैं, वहां आरएलपी ने नहीं उतारे

KYA HANUMAAN RAJASTHAN ME KINGMEKAR BANAGE

भाजपा-कांग्रेस के कई दिग्‍गज आरएलपी में राजस्‍थान चुनाव 2023 में भाजपा-कांग्रेस के कई पूर्व विधायकों ने आरएलपी ज्‍वाइन की है और इस बार चुनाव मैदान में भी उतरे हैं। आरएलपी ज्‍वाइन करने वालों में शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक व प्रदेश मंत्री जालम सिंह रावलोत, चौहटन पूर्व विधायक व दलित नेता तरुण कागा, कोलायत से दो बार विधायक रहे रेवतंराम पंवार शामिल

RLP KITNI SEAT JIT SAKTI HE

इसी तरह से कांग्रेस का हाथ छोड़कर आरएलपी में आने वालों में राजस्‍थान कॉमर्स कॉलेज से पूर्व छात्रसंघ अध्‍यक्ष व यूथ कांग्रेस नेता महेश सैनी का नाम शामिल है। वहीं, गुर्जर आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर भी आरएलपी में आ गए। ये देवली उनियारा से आरएलपी उम्‍मीदवार हैं।

आरएलपी का इतिहास, स्‍थापना व सुप्रीमो राजस्‍थान में किसान के बेटे को मुख्‍यमंत्री बनाने के उद्देश्य से 29 अक्‍टूबर को 2018 को हनुमान बेनीवाल ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानि रालोपा की स्‍थापना की। आरएलपी का चुनाव चिह्न बोतल है। रालोपा भारत का 59वां और राजस्‍थान का पहला पंजीकृत क्षेत्रीय दल है।

RLP KITNI SEAT PE CHUNAV LD RHI HE

पहली बार राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2018 में आरएलपी के तीन सदस्‍य हनुमान बेनीवाल खींवसर, इंदिरा बावरी मेड़ता सिटी और आरएलपी प्रदेशाध्‍यक्ष पुखराज गर्ग भोपालगढ़ से विधायक बने थे। लोकसभा चुनाव 2019 में आरएलपी ने नागौर सीट पर भाजपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा। हनुमान बेनीवाल सांसद बने। फिर खींवसर के उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई नारायण बेनीवाल विधायक चुने गए। नारायण बेनीवाल 2023 में चुनाव नहीं लड़ रहे हैं

RLP KI SABSE MAJBUT SEAT KONSI HE

आरएलपी से अब तक के विधायक 1. हनुमान बेनीवाल, खींवसर 2. नारायण बेनीवाल, खींवसर 3. इंदिरा बावरी, मेड़ता सिटी 4. पुखराज गर्ग, भोपालगढ़ आरएलपी से सांसद 1. हनुमान बेनीवाल, नागौर (भाजपा से गठबंधन)

Leave a comment