Rajasthan Nursing Officer Vacancy 2023, Apply Online, Download

Whatsaapjoin
Telegramejoin
directjoin

Rajasthan Nursing Officer Vacancy 2023 Apply Online, Download मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2023-24 के क्रम में 1 लाख पदों पर होने वाली भर्तियों में से 20 हजार से अधिक पदों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भर्ती की जाएगी।

Rajasthan Nursing Officer Vacancy 2023, Apply Online, Download

Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023, Notification, Application Form

Rajasthan Nursing Officer Vacancy 2023, Apply Online, Download अब नर्सिंग ऑफिसर के 8 हजार 750, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 4 हजार 847, फार्मासिस्ट के 3 हजार 67, लैब टेक्नीशियन के 2 हजार 190, सहायक रेडियोग्राफर के 1 हजार 178, नेत्र सहायक के 117, डेन्टल टेक्नीशियन के 151 तथा ईसीजी टेक्निशियन के 246 पदों सहित कुल 20 हजार 546 पदों पर भर्ती की जाएगी

Rajasthan Nursing Officer Vacancy 2023, Apply Online, Download राजस्थान में 20546 पदों पर नई भर्ती की जाएगी राजस्थान में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल संवर्ग में अब 20540 पदों पर भर्ती की जाएगी इसके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सा विभाग में जारी भर्तियों का दायरा बढ़ा दिया है मुख्यमंत्री के द्वारा मंजूरी मिलने के बाद में अब विभाग में 17160 पदों की जगह 20540 पदों पर भर्ती की जाएगी इससे युवा बेरोजगारों को राहत मिलेगी अब नर्सिंग और पैरामेडिकल संवर्ग के 20540 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा।

Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023 | राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर भर्ती

Rajasthan Nursing Officer Vacancy 2023, Apply Online, Download अब नर्सिंग ऑफिसर के 8750 पदों पर भर्ती होगी वही महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 4847 पदों पर, फार्मेसिस्ट के 3067 पद लैब टेक्नीशियन के 2190 पद होंगे वहीं सहायक रेडियोग्राफर के 1178 नेत्र सहायक के 1 सत्रह डेंटल टेक्निशियन के 151 तथा ईसीजी टेक्निशियन के 240 पदों सहित कुल 20546 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा।

Rajasthan Nursing Officer Vacancy 2023, Apply Online, Download वर्तमान में प्रक्रियाधीन भर्तियों में ही नहीं पर जोड़े जाएंगे वर्तमान में लगभग 8 कैडर के पदों पर सीधी भर्ती की जा रही है चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में वर्तमान में चल रही है भर्तियों में पदों की संख्या अब नीचे दी गई है इस प्रकार से होगी।नर्सिंग ऑफिसर के 7020 पदों को बढ़ाकर 8750 पद किया गया है।महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 3736 पदों को बढ़ाकर 4847 पद किया गया है।फार्मासिस्ट में 2859 पदों को बढ़ाकर अब 3067 पद किया गया है।लैब टेक्नीशियन के 2007 पदों को बढ़ाकर 2190 पर किया गया है।सहायक रेडियोग्राफर के 1067 पदों को बढ़ाकर 1178 पद किया गया है।

7020 रिक्ति के लिए SIHFW राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 –

Rajasthan Nursing Officer Vacancy 2023, Apply Online, Download नेत्र सहायक भर्ती में 99 पदों के बजाय अब 117 पदों पर भर्ती कि जायेंगी।डेंटल टेक्नीशियन में 131 पदों के बजाय अब 151 पदों पर भर्ती कि जायेंगी।ईसीजी टेक्निशयन के 241 पदों के बजाय 246 पदों पर भर्ती कि जायेंगी।राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले तोहफों की बरसात जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी साल में युवाओं को एक और बड़ा तोहफा दिया है।

Rajasthan Nursing Officer Vacancy 2023, Apply Online, Download राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले तोहफों की बरसात जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी साल में युवाओं को एक और बड़ा तोहफा दिया है। इसके तहत राजस्थान में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल क्षेत्र में 20 हजार 546 पदों पर सीधी भर्ती करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2023-24 में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में एक लाख पदों पर भर्ती की घोषणा की थी।राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के ढांचे को सुधारने के लिए लगातार प्रकिया चल रही है।

sarkari bharti form kaise bhare

Rajasthan Nursing Officer Vacancy 2023, Apply Online, Download

Rajasthan Nursing Officer Vacancy 2023, Apply Online, Download किसी भी समस्या या सहायता के लिए कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट कर दे जिसका हम जल्दी ही आपको उत्तर दे दिया जायेगा। अन्य किसी सरकारी नौकरी,सरकारी योजनांए,एडमिट कार्ड ,सिलेबस,संबधित किसी भी जानकारी के लिए Google पर  सर्च करे।

Rajasthan latest sarkari job

साथियो हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी साथियो के साथ शेयर करे तथा इसी तरह का रेगुलर अपडेट के लिए आप हमारे व्हाट्सएप्प/ टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करे

Leave a comment