ELECTION 2023,MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार और कौन होगा सीएम?

ELECTION 2023,MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार और कौन होगा सीएम? इसके लिए तो 11 दिसंबर की मतगणना, विधानमंडल दल की बैठक और उसके बाद पार्टी आलाकमान के फैसले का इंतजार करना होगा. लेकिन अगर हम पांच राज्यों के आज के एग्जिट पोल को आंकड़ा मान लें तो सीएम की तस्वीर भी दिखने लगेगी.

मध्य प्रदेश की बात करें तो कुछ सरकार बनवा रहे हैं तो कुछ कांग्रेस की. बीजेपी ने अपने सीएम शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा था. लेकिन कांग्रेस की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री कौन होगा इस सवाल के जवाब पर कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कमलनाथ का सीएम बनना तय माना जा रहा है.

CHUNAV 2023 KA EXITPOLL

जिस तरह चुनाव के 6 महीने पहले कमलनाथ को दिल्ली से लाकर मध्य प्रदेश की कमान दी गई थी. उसके बाद टिकट बंटवारे और चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के रुख के बाद ये साफ हो गया है कि अंदरखाने में कहीं न कहीं कांग्रेस आलाकमान कमलनाथ को सीएम चेहरा तय कर चुका है.

कुछ यही हाल राजस्थान का भी है. राजस्थान ही अकेला राज्य है जहां करीब-करीब सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस की सत्ता में वापसी होती दिख रही है. राजस्थान चुनावों में सचिन पायलट और अशोक गहलोत दो नाम सीएम कैंडिडेट के रूप में देखे जा रहे हों लेकिन कांग्रेस के अंदरुनी सूत्रों की माने तो कांग्रेस आलाकमान पुराने चेहरे अशोक गहलोत पर दांव लगाने की तैयारी में है और सचिन पायलट की इस पर मौन सहमति है. चुनाव प्रचार के दौरान भी पायलट कई बार दिल्ली की सक्रिय राजनीति में रहने की इच्छा जता चुके हैं.

RAJASTHAN ME KISKI SARKAR BN SAKTI HE

कुछ यही हाल राजस्थान का भी है. राजस्थान ही अकेला राज्य है जहां करीब-करीब सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस की सत्ता में वापसी होती दिख रही है. राजस्थान चुनावों में सचिन पायलट और अशोक गहलोत दो नाम सीएम कैंडिडेट के रूप में देखे जा रहे हों लेकिन कांग्रेस के अंदरुनी सूत्रों की माने तो कांग्रेस आलाकमान पुराने चेहरे अशोक गहलोत पर दांव लगाने की तैयारी में है और सचिन पायलट की इस पर मौन सहमति है. चुनाव प्रचार के दौरान भी पायलट कई बार दिल्ली की सक्रिय राजनीति में रहने की इच्छा जता चुके हैं.

अगर छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां भी अलग-अलग एग्जिट पोल अलग-अलग आंकड़ें दे रहे हैं. कुछ में बीजेपी की सरकार बन रही है तो कुछ में कांग्रेस की. बीजेपी ने तो सीएम रमन सिंह के चेहरे पर चुनाव लड़ा लेकिन कांग्रेस में कई नेताओं ने खुद को सीएम के रूप में पेश करना शुरू कर दिया है

MP ME KYA BJP VAPAS AYEGI

कांग्रेस के जिन नेताओं को सीएम का दावेदार माना जा रहा है उनमें नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री चरण दास महंत, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामदयाल उइके एवं डॉक्टर शिव डहरिया और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे सबसे आगे हैं. इसके आलावा आदिवासी, अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग के कई और नेता भी खुद को मुख्यमंत्री का दावेदार बता रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पास कोई पुराना चेहरा नहीं है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के लिए सीएम चेहरा चुनना बड़ी चुनौती है. कांग्रेस पुराने चेहरों पर ही दांव क्यों लगा रही है इस सवाल का जबाब भी कम हैरान करने वाला नहीं है. कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों की माने तो कांग्रेस लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में सरकार की कमान उन हाथों में देना चाहती है तो पार्टी संगठन को एक साथ रखते हुए लोकसभा चुनाव के लिए फंड भी मैनेज कर सके.

RAJASTHAN KA AGLA CM KON HOGA

क्योंकि केन्द्र में एनडीए की सरकार बनने का बाद कांग्रेस को मिलने वाला चंदा बीजेपी के मुकाबले न के बराबर है और ये सब जानते हैं कि चुनाव बिना फंड के नहीं लड़ा जा सकता. बात करें तेलंगाना की तो वहां अधिकतर एग्जिट पोल टीआरएस को बहुमत दे रहे है ऐसे में मुख्यमंत्री के चेहरे का अनुमान लगाने की जरूरत नहीं है. के चन्द्रशेखर राव का चेहरा की टीआरएस का चेहरा है.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिज़ोरम विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की.

KYA MP ME MAMA FIR CM BANEGA

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने हैं. बाकी चार राज्यों में एक ही दिन सभी विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. पांचों राज्यों में मतगणना एक ही दिन यानी तीन दिसंबर को होगी.

कई लोग इन चुनावों को साल 2024 में होने वाले लोकसभा के आम चुनावों का सेमीफ़ाइनल बता रहे हैं. इसमें भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले एनडीए और कांग्रेस के गठबंधन इंडिया का इम्तिहान हो सकता है. हालांकि, कांग्रेस के साथी दल चुनावों में चुनौती देने का एलान कर चुके हैं.

बीजेपी के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बीते कुछ महीनों से इन राज्यों में लगातार दौरे कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़: 2018 में जीती थी कांग्रेस

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में वोटिंग सात नवंबर को होगी. दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने ज़बरदस्त जीत हासिल की थी.

कांग्रेस ने 43.04 प्रतिशत वोटों के साथ 68 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी के हिस्से सिर्फ़ 15 सीटें आईं थीं. बीजेपी को 32.92 प्रतिशत वोट मिले थे. राज्य में दो सीटें बहुजन समाज पार्टी ने हासिल की थी. उसे 3.87 प्रतिशत वोट मिले थे

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग, अभी बीजेपी सरकार

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा. मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीटे हैं.

फिलहाल राज्य में शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है लेकिन साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने ज़्यादा सीटें हासिल की थीं और सरकार बनाई थी.

पांच साल पहले कांग्रेस को 114 सीटें मिली थीं और बीजेपी ने 109 सीटें हासिल की थीं. हालांकि मत प्रतिशत में बीजेपी थोड़ा आगे थी. बीजेपी ने 41.02 प्रतिशत और कांग्रेस ने 40.89 प्रतिशत वोट हासिल किए थे.

दो सीटें बीएसपी ने हासिल की थीं.

राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान, अभी कांग्रेस सरकार

राजस्थान में 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. राजस्थान में अभी अशोक गहलोत की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार है.

राजस्थान में कुल 200 सीटें हैं. साल 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने 39.3 प्रतिशत वोटों के साथ 100 सीटें हासिल की थीं. बीजेपी को 38.77 प्रतिशत वोटों के साथ 73 सीटें मिली थीं. बीएसपी ने छह सीटें हासिल की थीं

Leave a comment