JEE Mains 2024,JEE Mains Exam 2024 Preparation Tips,JEE मेन 2024 एग्जाम डेट जारी, यहां देखें टॉप-10 NIT कॉलेज

JEE Mains 2024,JEE Mains Exam 2024 Preparation Tips,JEE मेन 2024 एग्जाम डेट जारी, यहां देखें टॉप-10 NIT कॉलेज जेईई मेन की परीक्षा हर वर्ष आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। लेकिन कुछ ही अभ्यर्थियों का एनआईटी में प्रवेश हो पाता है। वहीं, जेईई मेन की परीक्षा में टॉप 2.5 लाख तक की रैंक लाने वाले अभ्यर्थियों को जेईई एडवांस्ड के लिए बुलाया जाता है। जेईई एडवांस्ड में सफल अभ्यर्थियों को आईआईटी, एनआईटी सहित अन्य संस्थानों में प्रवेश दिया जाता है। एनटीए के वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक जेईई मेन जनवरी सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच आयोजित होने वाली है, जबकि अप्रैल सत्र 1 से 15 अप्रैल, 2023 तक आयोजित किया जाएगा।

एग्जाम से जुड़े जरूरी डिटेल

ये एक नेशनल लेवल का एग्जाम है जिसमें हर साल लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स बैठते हैं. एग्जाम ऑनलाइन होता है और दो सेशन में लिया जाता है. इस संबंध में कोई भी जानकारी डिटेल में जानने के लिए इन दोनों में से किसी भी एक पोर्टल पर जा सकते हैं – jemain.nta.nic.in और nta.ac.in.

ऐसे बढ़ाएं अपनी तैयारी को आगे

जिन कैंडिडेट्स को जेईई मेन एग्जाम देना है, उनकी तैयारी बहुत पहले से शुरू हो गई होगी लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

  • एक्सपर्ट्स का मानना है कि जेईई मेन की प्रिरपेशन में एनसीआईआरटी की किताबों की अहम भूमिका होती है. इसलिए बाकी बुक्स के साथ ही एनसीईआरटी की किताबें भी देखते रहें.
  • अब जितने दिन बचे हैं उनके लिए स्टडी प्लान बना लें. इस समय में किस सब्जेक्ट को कितना टाइम देना है, किस पार्ट पर ज्यादा फोकस करना है, अपनी जरूरत के मुताबिक चीजें फाइनल कर लें.
  • मॉक टेस्ट पेपर सॉल्व करना, सैम्पल पेपर हल करना, कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें आप स्पीड बढ़ाने के लिए कर सकते हैं.
  • इस परीक्षा में स्पीड, टाइम मैनेजमेंट और एक्योरेसी बहुत जरूरी है और ये तीनों ही प्रैक्टिस से आएंगे. इसलिए जमकर प्रैक्टिस करें.
  • बिलकुल परीक्षा वाले माहौल में एग्जाम दें और जहां गलतियां कर रहे हों, उस एरिया पर खास फोकस करें.
  • जितने ज्यादा से ज्यादा हो सके न्यूमेरिकल्स सॉल्व करें. इससे आप परीक्षा में अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे.
  • डेली टारगेट्स बनाएं और उन्हें किसी भी कीमत पर पूरा करें.
  • किताबें सोच-समझकर चुनें और इन्हें बार-बार बदलें नहीं.

NIT त्रिची​

जेईई मेन में अच्छी रैंक लाने पर स्टूडेंट्स NIT त्रिची से भी बीटेक कर सकते हैं। देश के एनआईटी में त्रिची का पहला स्थान है। यहां से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स का बढ़िया प्लेसमेंट भी होता है।

​NIT, सूरतकाल​

कर्नाटक के सूरतकाल में स्थित एनआईटी कर्नाटक का दूसरा स्थान है। ऐसे में अच्छी रैंक आने पर आप यहां पर भी विभिन्न ट्रेड में एडमिशन ले सकते हैं। यहां से पढ़ाई के बाद स्टूडेंट्स का बढ़िया प्लेसमेंट भी हो जाता है

READ MORE CLICKHERE

​NIT राउरकेला​

एनआईटी राउरकेला से भी स्टूडेंट्स बीटेक की पढ़ाई कर सकते हैं। यहां से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स बढ़िया पैकेज मिलता है। साथ ही यहां विभिन्न ट्रेड में भी बीटेक कराए जाते हैं।

​NIT वारांगल​

एनआईटी वारांगल से भी स्टूडेंट्स बीटेक की पढ़ाई कर सकते हैं। एनआईटी वारांगल की तरफ से विभिन्न ट्रेड में बीटेक कराया जाता है। ऐसे में जेईई मेन में अच्छी रैंक लाने पर यहां पर भी एडमिशन लिया जा सकता है।

​NIT कालीकट​

स्टूडेंट्स NIT कालीकट से भी बीटेक कर सकते हैं। यहां कंप्यूटर साइंस सहित विभिन्न ट्रेड में बीटेक कराया जाता है। ऐसे में स्टूडेंट्स अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

​NIT दुर्गापुर​

NIT दुर्गापुर की पहचान देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में होती है। यह देश के टॉप-10 एनआईटी कॉलेजों में शामिल है। ऐसे में स्टूडेंट्स जेईई मेन की परीक्षा में अच्छी रैंक लाकर यहां से भी बीटेक की पढ़ाई कर सकते हैं।

​NIT जयपुर​

NIT जयपुर भी टॉप-10 एनआईटी में शामिल है। ऐसे में स्टूडेंट्स यहां से भी बीटेक की पढ़ाई कर सकते हैं। यहां से बीटेक करने वाले स्टूडेंट्स का बढ़िया प्लेसमेंट हो जाता है।

READ MORE CLICKHERE

​NIT सिलचर​

NIT सिचलर से भी बीटेक किया जा सकता है। यहां का भी बीटेक प्रसिद्ध है। यहां से बीटेक की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स का बढ़िया प्लेसमेंट भी हो जाता है।

​NIT नागपुर​

स्टूडेंट्स एनआईटी नागपुर से भी बीटेक की पढ़ाई कर सकते हैं। एनआईटी नागपुर को बीटेक की पढ़ाई के लिए बढ़िया माना जाता है। ऐसे में स्टूडेंट्स इस कॉलेज से भी बीटेक की पढ़ाई कर सकते हैं।

Important Links

TelegramJoin Now
Telegram Channel Join Now
Latest JobsJoin Now
Google NewsFollow

Leave a comment