Mahant Balaknath Yogi Biography in Hindi,महंत बालकनाथ योगी का जीवन परिचय

Mahant Balaknath Yogi Biography in Hindi,महंत बालकनाथ योगी का जीवन परिचय महंत बालकनाथ योगी अलवर लोकसभा से सांसद हैं और उनका नाम भी बीजेपी के फायरब्रांड नेताओं में शामिल किया जाता है. इस बार वे तिजारा विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरे हैं. अलवर के आसपास के क्षेत्रों में उनकी अच्‍छी खासी पकड़ मानी जाती है. वे भाजपा के हिंदुत्‍ववादी चेहरे पर एकदम फिट बैठते दिखाई देते हैं. चुनाव से पहले ही उन्हें राजस्थान में उपाध्यक्ष पद दिया गया. ऐसे में ज्‍यादातर लोगों का ध्‍यान उनकी ओर आकर्षित हुआ है.

सीएम योगी आदित्‍यनाथ से कनेक्‍शन

बाबा बालकनाथ की तुलना यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ के साथ की जा रही है. उन्‍हें राजस्थान का योगी भी कहा जा रहा है. इसका कारण है कि बालकनाथ और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ दोनों नाथ संप्रदाय से आते हैं. अगर आप उनके लुक को देखें तो वो भी योगी आदित्‍यनाथ से मिलता-जुलता सा है क्‍योंकि बालकनाथ भी योगी आदित्‍यनाथ की तरह ही भगवा कपड़ों में नजर आते हैं. ऐसे में तमाम तमाम लोग राजस्‍थान में वसुंधरा राजे के विकल्‍प के तौर पर महंत बालकनाथ योगी के नाम की चर्चा कर रहे हैं.Connection with CM Yogi Adityanath

मठ के आठवें महंत हैं बालकनाथ

16 अप्रैल 1984 को राजस्थान के अलवर जिले के कोहराना गांव में एक किसान परिवार में जन्‍में महंत बालकनाथ योगी का पूरा परिवार लंबे समय से जनकल्याण व साधुओं की सेवा में जुटा रहा है. 6 साल की उम्र में ही उन्‍हें परिवार ने अध्यात्म का अध्ययन करने के लिए महंत खेतानाथ के पास भेज दिया था. गुरु से शिक्षा दीक्षा लेने के बाद महंत चांद नाथ के पास उन्हें भेजा गया. यहां पर उनकी बालक प्रवृत्तियों को देखकर महंत चांद नाथ ने उन्‍हें बालकनाथ कहना शुरू कर दिया. 29 जुलाई 2016 को महंत चांद नाथ ने अपना उत्तराधिकारी चुना. इस तरह वो मठ के आठवें महंत बने.Balaknath is the eighth Mahant of the Math.

राजस्थान का योगी’, कौन हैं महंत बालकनाथ

राजस्थान चुनाव के दौरान कई नेताओं ने सुर्खियां बटोरी, जिसमें बीजेपी के टिकट पर अलवर के तिजारा सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी नेता बाबा बालकनाथ भी शामिल हैं. बता दें कि बालकनाथ अलवर से सांसद भी हैं. बालकनाथ की तुलना उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की जा रही है. बीजेपी कार्यकर्ता उन्हें ‘राजस्थान का योगी’ कहकर संबोधित कर रहे हैं.

KYA BALAKNATH CM BANEGE

चुनाव से पहले अपने नामांकन में बालकनाथ ने घोषणा की थी कि उनकी आयु 39 साल है और उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की है. बालकनाथ ने चुनावी एफिडेविट में खुद को अविवाहित बताया. बता दें कि बालकनाथ नाथ संप्रदाय की सबसे बड़ी गद्दी रोहतक स्थित बोहर मठ के महंत हैं. बोहर मठ का रोहतक में बड़ा प्रभाव माना जाता है क्योंकि इस मठ की कई सारी यूनिवर्सिटी, कॉलेज, हॉस्पिटल, स्कूल आदि हैं.KYA BALKNATH BANKE CM

ओबीसी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बालकनाथ ने अपनी चुनावी एफिडेविट में बताया कि उनके पास नकदी 45 हजार रुपए हैं जबकि बैंकों में कुल जमा राशि 13,79,558 रुपए हैं.

‘राजस्थान के अलवर में जन्म’

महंत बालकनाथ का जन्म राजस्थान के अलवर जिले के कोहराना गांव में साल 1984 में हुआ था. उनके पिता सुभाष यादव एक किसान थे जबकि उनकी माता उर्मिला देवी गृहिणी थीं. बालकनाथ अपने माता पिता के इकलौते संतान थे. उनके परिवार ने 6 साल की उम्र में अध्यात्म की पढ़ाई के लिए उन्हें महंत खेतानाथ के पास भेज दिया. महंत खेतानाथ के बाद वो महंत चांद नाथ के साथ रहने लगे. महंत चांद नाथ ने साल 2016 में उन्हें अपना उत्तराधिकारी चुना. बालकनाथ नाथ संप्रदाय के आठवें संत हैं और साथ ही योगी बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के चांसलर भी हैं. बालकनाथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाते हैं. योगी भी नाथ संप्रदाय से ही ताल्लुक रखते हैं और नाथ संप्रदाय के मुताबिक योगी इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और बालकनाथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष.Mahant Balaknath Yogi Social Media Accout

राजनीति में पहली बार बालकनाथ चर्चा में तब आएं जब बीजेपी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें उतारने का फैसला लिया. राजस्थान के अलवर से उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा और कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को 3 लाख से भी अधिक वोटों से मात दी

Balaknath INSTAGRAM

महंत बालकनाथ योगी ने मात्र 6 साल की उम्र में अपने घर परिवार को छोड़कर सन्यास के मार्ग को अपनाया, उसके बाद Mahant Balaknath Yogi ने अस्थल बोहर के मठाधीश के रूप में नाथ सम्प्रदाय के सबसे बड़े मठ का दायित्व आठवें मठाधीश के रूप में संभाला। 2019 में इन्होने अलवर से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे महंत बालकनाथ योगी की जीवनी, आयु, परिवार, पत्नी, शिक्षा, जाति, आय, संपत्ति, राजनैतिक जर्नी के बारे में बताएंगे

Mahant Balaknath Yogi Biography in Hindi

पूरा नाममहंत बालकनाथ योगी
बचपन का नामगुरुमुख
जन्म16 अप्रैल 1984
उम्र38 वर्ष
जन्म स्थानअलवर जिले के बहरोड़ तहसील के कोहराना गांव
व्यवसायभारतीय राजनीतिज्ञ तथा आध्यात्मिक गुरु
धर्मसनातन हिन्दू

        Mahant Balaknath Yogi Social Media Accout

Social Media NameUser ID
Instagram
FaceBook
Twitter

Mahant Balaknath Yogi Birth, Place, Family

महंत बालक नाथ योगी का जन्म 16 अप्रैल 1984 को अलवर जिले के बहरोड़ तहसील के कोहराना गांव में हुआ। Mahant Balaknath Yogi का जन्म गुरुवार के दिन होने के कारण बाबा खेतानाथ में इनका नाम गुरुमुख रखा था।

इनके पिता जी का नाम सुभाष यादव तथा माता का नाम उर्मिला देवी है इनके परिवार मेंके दो चाचा डॉक्टर हैं इनका परिवार खेती-बाड़ी से जुड़ा हुआ है उनके दादाजी का नाम फूलचंद यादव तथा दादी मां का नाम  संतरो देवी है।Mahant Balaknath Yogi  Education, Qualification

Balaknath FACEBOOK

वर्तमान समय में महंत बालकनाथ योगी नाथ संप्रदाय के अस्थल बोहर के आठवें मठाधीश है तथा अलवर राजस्थान से लोकसभा के सांसद भी हैं।

पिता का नामश्री सुभाष यादव
माता का नामश्रीमती उर्मिला देवी

Mahant Balaknath Yogi Education, Qualification

महंत बालकनाथ योगी नीमराना की बाबा खेतानाथ आश्रम में ब्रह्मलीन पूज्य बाबा खेतानाथ की सेवा करते थे अपने पुत्र के मन में इस तरीके की जनकल्याण की भावनाएं कथा आस्था के चलते उनके परिवार वालों ने उन्हें खेता नाथ बाबा को अर्पित करने के लिए आश्रम में बोल दिया मात्र 6 साल की उम्र में गुरुमुख महंत बालकनाथ योगी को बाबा खेतानाथ को सौंप दिया ब्रह्मलीन मत सोमनाथ में महंत बालक नाथ योगी को शिक्षा दीक्षा दी तथा अलवर के पूर्व सांसद महंत चांद नाथ योगी के पास भेज दिया Mahant Balaknath Yogi  Career Journey

रोहतक मेंगुरुमुख में बच्चों जैसी  चंचलता के कारण इन्हें बालकनाथ के नाम से पुकारना शुरू कर दिया।

Mahant Balaknath Yogi Career Journey

बालकनाथ योगी बचपन से ही बाबा खेतानाथ की सेवा करते थे इनकी सेवा भाव तथा जनकल्याण की भावना को देखते हुए Mahant Balaknath Yogi के परिवार वालों ने इन्हें संत बनाने के लिए तथा गुरुओं की सेवा करने के लिए बाबा खेतानाथ को अर्पित कर दिया था और मात्र 6 साल की उम्र में इन्होंने सन्यास धारण करके बाबा खेतानाथ की शरण में चले गए थे। उसके बाद  बाबा सोमनाथ ने शिक्षा दीक्षा दी तथा बाद में अस्थल बोहर रोहतक में Balaknath TWITTER ID

Balaknath TWITTER ID

महंत चांदनाथ योगी के पास भेज दिया, वहीं पर इनका नाम गुरु मुख से बालकनाथ हुआ। Mahant Balaknath Yogi के कठिन तपस्या, साधना करते हुए गुरुओं की सेवा की तथा नाथ संप्रदाय की परंपराओं को सीखते हुए गुरु के आदेश अनुसार कार्य भी करके देश के भिन्न-भिन्न स्थानों पर अपना दायित्व निभाया।Mahant Balaknath Yogi  Net worth

बालकनाथ योगी के गुरु ब्रह्मलीन महंत चाँदनाथ योगी बहरोड अलवर से विधायक भी रहे, इसके अलावा Mahant Balaknath Yogi अलवर से सांसद भी बने लेकिन लंबी बीमारी के चलते उनका स्वर्गवास हो गया।

Mahant Balaknath Yogi Net worth

Totel Net Worth3 lakh

आपको हमारे द्वारा लिखी गयी Mahant Balaknath Yogi Biography in Hindi  पोस्ट अच्छी लगी हो तो,

बाबा बालक नाथ सांसद अलवर

महंत बालकनाथ योगी एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा अलवर से भारतीय जनता पार्टी की सांसद है यह एक समाज सुधारक, वक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता तथा आध्यात्मिक गुरु है। Mahant Balaknath Yogiके  चांसलर है तथा यह नाथ संप्रदाय के आठवें महंत हैBaba Balak Nath MP Alwar

Who is the MP of Alwar district अलवर जिले के सांसद कौन है

महंत बालकनाथ योगी

Leave a comment