RAJASTHAN KA CM KON,KYA HANUMAAN KINGMAKER HOGA

RAJASTHAN KA CM KON,KYA HANUMAAN KINGMAKER HOGA राजस्‍थान विधानसभा की 200 सीटों में भाजपा सभी 200 व कांग्रेस 199 (भरतपुर सीट पर RLD से गठबंधन) सीटों पर उम्‍मीदवार उतारे हैं। बहुमत के लिए के 101 का आंकड़ा चाहिए। राजस्‍थान के रण में उतरने में क्षेत्रीय दल आरएलपी भी पीछे नहीं है। RLP ने 81 सीटों पर प्रत्‍याशी घोषित किए हैं, जो राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2018 से 24 उम्‍मीदवार ज्‍यादा हैं

आरएलपी के कितने उम्‍मीदवार जीत रहे? आरएलपी से 2018 में 57 प्रत्‍याशियों ने चुनाव लड़ा। हनुमान बेनीवाल, पुखराज गर्ग व इंदिरा बावरी ही जीत पाए थे। फिर उपचुनाव में एक और जीत मिली। इस बार 2023 के विधान सभा चुनाव में आरएलपी ने 81 प्रत्‍याशी उतारे हैं। 15 से ज्‍यादा सीटें जीतने की उम्‍मीद जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो राजस्‍थान की सत्‍ता की चाबी आरएलपी व हनुमान बेनीवाल के हाथ में भी सकती है।

KYA HANUMAAN CM BANEGE

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में आरएलपी ने भीम सेना वाले चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ‘आजाद समाज पार्टी’ (ASP) से गठबंधन किया है। एएसपी ने राजस्‍थान चुनाव में 50 सीटों पर प्रत्‍याशी उतारे हैं। आरएलपी व एएसपी के बीच इस बात को लेकर गठबंधन हुआ है कि दोनों पार्टी ने एक-दूसरे के लिए सीटें छोड़ी हैं। मतलब जहां आरएलपी प्रत्‍याशी हैं, वहां एएसपी उम्‍मीदवार नहीं और जहां एएसपी ने उतारे हैं, वहां आरएलपी ने नहीं उतारे

KYA HANUMAAN BANEGE KINGMAKER

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल लंबे वक्त से मांग उठाते आए हैं कि राजस्थान का मुख्यमंत्री किसान पुत्र होना चाहिए. बेनीवाल की पार्टी मौजूदा वक्त में तीसरे मोर्चे के रूप में प्रदेश में पहचान बनाने में जुटी हुई है. अगर बेनीवाल का दांव सफल होता है तो हनुमान बेनीवाल किंग मेकर की भूमिका में दिखाई पड़ सकते हैं. हालांकि अप्रत्यक्ष तौर पर बेनीवाल खुद को कई बार मुख्यमंत्री पद का दावेदार बता चुके हैं.

RLP KI KITNI SEAT AYEGI

खिवसर

मेडंता

जेतारण

बायतु

भोपालगढ

जायल

लोहावट

परबतसर

चौहटन

कोलायत

आंसीद

पुष्कर

कपासन

CHUNAV RESULT KAISE DEKHE

https://ceorajasthan.nic.in/

Leave a comment