Rajasthan Opinion Poll 2023,RAJASTHAN KA CM KON HOGA, राजस्थान में किसकी बनेगी सरकार? क्या बदलेगा इतिहास?

Rajasthan Opinion Poll 2023,RAJASTHAN KA CM KON HOGA, राजस्थान में किसकी बनेगी सरकार? क्या बदलेगा इतिहास? राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में किसी सरकार बनेगी? इसका फैसला प्रदेश के 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार और छह सौ से ज्यादा मतदाता करेंगे। इसके लिए 25 नवंबर को मतदान होना है। लेकिन यदि आज मतदान हो तो राजस्थान की जनता किसे चुनेगी यानी प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी? ऐसे ही सवालों के जवाब टाइम्स नाउ नवभारत और ईटीजी ओपिनियन पोल में पूछे गए। टाइम्स नाउ नवभारत और ईटीजी के इस ओपिनियन पोल में बीजेपी राजस्थान में कांग्रेस पर भारी पड़ती नजर आई है। सर्वे के मुताबिक यहां न रिवाज बदलता दिख रहा है और सरकार रिपीट होती नजर आ रही है।

कितने वोट, कितनी सीट, सर्वे में सामने आई तस्वीर

राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत और ईटीजी के इस ओपिनियन पोल में बीजेपी के खाते में 114-124 सीट जाती दिखाई दे रही है। वहीं सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को 68-78 सीटों पर बहुमत मिलता दिख रहा है। वहीं आरएलपी, आप आदि अन्य दलों के हिस्से में 6 से 10 सीटें जाती दिख रही हैं। दरअसल, सर्वे के मुताबिक यदि आज के समय मतदान होता है तो राजस्थान में बीजेपी को कुल वोट का 43.80% साथ मिलेगा। वहीं कांग्रेस को 41.90% वोट मिल सकते हैं। अन्य दलों का वोट प्रतिशत 14.30 बताया जा रहा है।

RAJASTHAN ME KONSI PARTI KI SARKAR AYEGI

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कुछ ही घंटों में होने जा रहा है. चुनाव आयोग ने दिल्ली के रंग भवन ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें राजस्‍थान, मध्य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी. इस ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लग जाएगी. सूत्रों की मानें तो राजस्थान में इस बार विधानसभा चुनाव एक ही चरण में हो सकते हैं. ऐसे में सभी की नजरें चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टीकी हुई हैं.

राज्य में कितने मतदाता?

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में 5 करोड़ 26 लाख 80 हजार 545 मतदाता है, जो तय करेंगे कि इस बार प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी. इनमें मतदाताओं में 2 करोड़ 73 लाख 58 हजार 965 पुरुष हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 51 लाख 79 हजार 694 है.

RAJASRHAN ME BJP KO BAHUMAT MIL SAKTA HE

इस बार राज्य में 100 साल से अधिक उम्र के वोटर्स की संख्या 17241 है. इनमें महिलाएं पुरुषों के मुकाबले 4 गुणा अधिक हैं. डेटा के अनुसार, झुंझुनूं जिले में 100 वर्ष से अधिक उम्र के सबसे अधिक 1523 मतदाता हैं, जबकि बारां में सबसे कम 80 वोटर्स हैं. वहीं 80 साल से अधिक उम्र के 11 लाख 78 हजार वोटर्स मिले हैं. 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को इस बार घर से वोट डालने का विकल्प भी रहेगा.

90 लाख नए वोटर्स जुड़े

1 अक्टूबर को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि राजस्थान में इस बार 90 लाख नए मतदाता जुड़े हैं. ये पहली बार वोट करेंगे. इनमें 22 लाख मतदाता 18-19 साल की आयु के हैं. इस बार प्रदेश में महिला वोटर्स को जोड़ने के लिए भी विशेष अभियान चलाया गया था. इसी की वजह से पुरुषों के मुकाबले 80 हजार महिला वोटर ज्यादा जुड़ी हैं. 2018 में 2,28,27,740 महिला वोटर थीं,

RAJASTHAN ME FIR CONGRES KI SARKAR AA SAKTI HE

जो अब बढ़कर 2,51,79,442 हो गयी हैं. जेंडर रेशियो भी बेहतर हुआ है. जो 2018 में 914 था, वह अब 920 हो गया है. वोटर के जेंडर रेशियो के मामले में चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा सबसे आगे है. यहां 1000 पुरुष वोटरों पर 980 महिलाएं हैं. वहीं करौली, धौलपुर और जैसलमेर सबसे पीछे हैं यहां जेंडर रेशियो 850-860 है. 

यहां पर सबसे कम वोटर

आंकड़ों के अनुसार, किशनपोल विधानसभा में सबसे कम 1,91,564 वोटर हैं. जबकि झोटवाड़ा विधानसभा में सबसे ज्यादा 4,20,712 वोटर हैं. चित्तौड़गढ़ जिले का निम्बाहेड़ा विधानसभा एकमात्र ऐसा क्षेत्र है, जहां महिला वोटर की संख्या पुरुषों से अधिक है. यहां 1,37,592  पुरुष और 1,37, 736 महिला मतदाता हैं.

RLP KI KITNI SEETE AA SAKTI HE

यहां आपको बताते चलें कि राजस्थान में विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी 2024 को खत्म होने वाला है. राज्य की 200 सीटों पर नवंबर 2023 में मतदान हो सकता है. 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाई थी और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने थे.

KYA ASHOK GEHLOT FIR CM BANEGE

राजस्थान में कांग्रेस को 97 से 105 सीटें मिलने का अनुमान IANS-Polstrat ने 1 से 13 सितंबर के बीच में राज्य में एक पोल-सर्वे किया, जिसमें उसे चौंकाने वाले नतीजे हासिल हुए हैं। इस रिजल्ट के मुताबिक इस बार के चुनाव में 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में कांग्रेस को 97 से 105 सीटें मिल रही हैं तो वहीं इस सर्वे में बीजेपी को 89-97 सीटें हासिल हो रही हैं जबकि बीएसपी को 0-4 सीटें मिलने की संभावना है

KYA SACHIN PAILOT CM BANEGE

इस सर्वे रिपोर्ट से कांग्रेस खेमा खुश! हालांकि ये एक Opinion Poll है। एक महीने बाद फिर से IANS-Polstrat सर्वे कराएगा। फिलहाल इस सर्वे रिजल्ट ने तो कांग्रेस खेमे को खुश कर दिया है, देखते हैं चुनावी नतीजे सर्वे के दावे को सही साबित करते हैं या नहीं। राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं मालूम हो कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं। इनमें से 34 सीटें एससी और 25 सीटें एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

KYA VASUNDHARA CM BANEGI

आपको बता दें कि इससे पहले 7 दिसंबर 2018 को राजस्थान में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस 100 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन गई, जो बहुमत से 1 सीट कम थी। सीएम अशोक गहलोत ने सरदारपुरा से जीत दर्ज की थी जबकि भाजपा ने 73 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। वसुंधरा राजे ने झालरापाटन, सचिन पायलट ने टोंक और अशोक गहलोत ने सरदारपुरा से जीत दर्ज

Leave a comment