REET Document Verification 2023:दोस्तों हाल ही में राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा REET का परिणाम घोषित किया गया है इसमें level-1 का पूरा परिणाम जारी कर दिया गया है और इसी के साथ level-2 का भी सभी विषयों का परिणाम घोषित किया जा चुका है। अब बारी है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की।
REET Document Verification
REET Document Verification 2023:मतलब अब उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। जिन उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट पूरे नहीं हैं उन्हें इस भर्ती से बाहर कर दिया जाएगा। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे तो यह जानकारी आपके लिए खास होने वाली है इसलिए पोस्ट को जरूर पढ़ें।
REET Doecuments Verification Date 2023 Center Name List
REET Document Verification 2023:रीट लेवल 2 दस्तावेज सत्यापन 2023, REET Level 2 Document Verification 2023, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर लेवल 2 के 28000 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया गया था । जिसकी परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से 01 मार्च 2023 तक किया गया था ।
REET Level 2 Document Verification Date 2023
REET Document Verification 2023: बोर्ड द्वारा रीट मैंस लेवल 2 का रिजल्ट 14 जून 2023 तक सभी विषयों का जारी कर दिया गया। बोर्ड ने रीट मैंस लेवल 1 और लेवल 2 स्क्रूटिनी फॉर्म 21 जून से 03 जुलाई 2023 तक भरे गए ।
अब अभ्यर्थी रीट मैंस डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन का इंतजार कर रहे थे । अब उनका इंतजार खत्म हो गया है । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभी रीट मैंस लेवल 2 डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।
REET Main Documents Verification Scrutiny Form 2023
REET Document Verification 2023:2 गुना में पास हुए अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता की जांच आवेदन पत्र में भरे गए गृह जिले अपन नजदीकी जिले में दिनांक 18 जुलाई 2023 से 3 august 2023 तक प्रातः 10:00 से शाम 6:00 बजे तक संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) धार्मिक शिक्षा द्वारा निर्धारित स्थान एवं तिथि पर करवाए जाएंगेदस्तावेज सत्यापन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा द्वारा दस्तावेज सत्यापन/पात्रता जांच हेतु shala darpan पोर्टल पर दिनांक एवं स्थान का निर्धारण किया जाएगा ,
Rajasthan 3rd Grade Teacher Document Verification 2023
REET Document Verification 2023: जो संबंधित व्यक्ति की लॉगिन में प्रदर्शित होगा तथा अभ्यर्थियों को उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में भरे गए मोबाइल नंबर तथा ईमेल पते पर एसएमएस ईमेल के माध्यम से आवश्यक सूचनाएं भेजी जाएगी , इन्हें निरंतर चेक करें एवं भेजी गई निर्देशों की पालना करें , अभ्यर्थी के मोबाइल नंबर व ईमेल का बंद होने पर विभाग का कोई दायित्व नहीं होगा
REET Counselling 2023 Document
REET Document Verification 2023: अभ्यर्थी राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित स्थान पर दस्तावेज सत्यापन करवा सकेंगे । रीट मैंस लेवल 2 दस्तावेज सत्यापन का कार्य 18 जुलाई से 02 अगस्त 2023 होगा
REET Document Verification 2023:जैसा कि आप सभी जानते हैं कि राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया गया है इसमें लेवल वन का पूरा परिणाम घोषित कर दिया गया है और लेवल 2 का भी सभी विषय का परिणाम घोषित कर दिया गया है अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सब को बुलाया जाएगा आपको बताऊंगा कि level-1 और level-2 में लगभग उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा जिन उम्मीदवारों के पास पूरे डॉक्यूमेंट नहीं पाए जाएंगे ।
REET Document Verification List PDF Download
बोर्ड की ओर से REET Mains 2023 का Result जारी कर दिया गया है इस मुख्य परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। रीट काउंसलिंग में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे जिसकी सूची नीचे दी गई है और
reet level 2 document ki last date kya he
इन दस्तावेजों में अभ्यर्थी का नाम, उसके माता-पिता का नाम एवं जन्मतिथि सहित सभी जानकारी सही होनी चाहिए। इसी के साथ सभी दस्तावेजों की कम से कम 2-3 फोटो कॉपी अपने साथ लेकर जाना होगा।
- आवेदन पत्र
- बीएसटीसी में प्रवेश प्रवेश की तिथि का प्रमाण पत्र
- 10वीं व 12वीं की मार्कशीट
- बीएसटीसी सर्टिफिकेट
- बीएसटीसी मार्कशीट (दोनों साल का)
- रीट सर्टिफिकेट 2021
- रीट 2021 का प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बीएसटीसी चरित्र प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- अविवाहित/विवाहित होने का साक्ष्य शपथ पत्र
- स्काउट गाइड प्रमाण पत्र
- शपथ पत्र (निर्धारित प्रारूप में)
- घोषणा पत्र (निर्धारित प्रारूप में)
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट (जॉइनिंग के बाद)
- स्वास्थ्य सर्टिफिकेट (जॉइनिंग के बाद)
- आवेदन पत्र
- बीएड में प्रवेश की तिथि का प्रमाण पत्र
- 10वीं व 12वीं की मार्कशीट
- रीट 2021 का प्रमाण पत्र
- बीएड की मार्कशीट
- बीएड का चरित्र प्रमाण पत्र
- अविवाहित/विवाहित होने का साक्ष्य शपथ पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- घोषणा पत्र (निर्धारित प्रारूप में)
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- स्काउट गाइड प्रमाण पत्र
- शपथ पत्र (निर्धारित प्रारूप में)
- स्वास्थ्य सर्टिफिकेट (जॉइनिंग के बाद)
- पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट (जॉइनिंग के बाद)