REET Document Verification Date 2023 जारी दस्तावेज सत्यापन की तारीख देखे

REET Document Verification Date सूचिबद्ध अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता की जाँच, आवेदन पत्र में भरे गए गृह जिले अथवा नजदीकी जिले में 18 जुलाई से 2 august 2023 तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सम्बंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा द्वारा निर्धारित स्थान व तिथि पर किये जावेंगे |

Important Links 

Sarkari Naukri Telegram Channel Join Now 
Sarkari Naukri WhatsApp group Join Now 
Official Notification Visit 
Official Website  VISIT
Apply VISIT
Home Page VISIT

Date REET Level 1 Level 2 Documents Verification Scrutiny Form 2023

REET Document Verification 2023 में REET काउंसलिंग के समय आवश्यक दस्तावेज़ों की सूची। REET में दस्तावेज़ों की सत्यापन के लिए 2 गुना उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया गया है।

  • उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के समय सभी आवश्यक दस्तावेज़ होने चाहिए।
  • REET Level 1 Document Verification List, REET Level 2 Document Verification List, में आपको REET Level 1 और REET Level 2 के लिए काउंसलिंग के समय आवश्यक दस्तावेज़ों की सूची प्रदान की गई है।
  • इस सूची का पालन करें और उम्मीदवार को ये दस्तावेज़ तैयार रखने के लिए तैयार करें, ताकि दस्तावेज़ सत्यापन के समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

REET Document Verification 2023 के लिए 2 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है | प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल 1) के 21000 पदों के लिए 41546 अभ्यर्थियों व उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल 2) के 27000 पदों के लिए 51369 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचिबद्ध किया गया है | दस्तावेज सत्यापन के समय के उम्मीदवार के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने आवश्यक है |

REET Level 1 Level 2 Documents Verification Scrutiny Form 2023 कैसे आवेदन करे

REET Level 1 Level 2 Document Verification के समय आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट उपलब्ध करवाई है | अभ्यर्थी इन दस्तावेजों को तैयार करवा ले, ताकि उसे दस्तावेज सत्यापन के समय किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े |

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से REET Mains 2023 का Result जारी कर दिया गया है इस मुख्य परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। रीट काउंसलिंग में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे जिसकी सूची नीचे दी गई है और इन दस्तावेजों में अभ्यर्थी का नाम, उसके माता-पिता का नाम एवं जन्मतिथि सहित सभी जानकारी सही होनी चाहिए। इसी के साथ सभी दस्तावेजों की कम से कम 2-3 फोटो कॉपी अपने साथ लेकर जाना होगा।

REET – तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2023 में आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट

  • आवेदन पत्र
  • बीएड में प्रवेश की तिथि का प्रमाण पत्र
  • 10वीं व 12वीं की मार्कशीट
  • रीट 2021 का प्रमाण पत्र
  • बीएड की मार्कशीट
  • बीएड का चरित्र प्रमाण पत्र
  • अविवाहित/विवाहित होने का साक्ष्य शपथ पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • घोषणा पत्र (निर्धारित प्रारूप में)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • स्काउट गाइड प्रमाण पत्र
  • शपथ पत्र (निर्धारित प्रारूप में)
  • स्वास्थ्य सर्टिफिकेट (जॉइनिंग के बाद)
  • पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट (जॉइनिंग के बाद)

दोस्तों हाल ही में राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा REET का परिणाम घोषित किया गया है इसमें level-1 का पूरा परिणाम जारी कर दिया गया है और इसी के साथ level-2 का भी सभी विषयों का परिणाम घोषित किया जा चुका है। अब बारी है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की।

REET LEVEL 2 DOCUMENT VERIFICITION KI LAST DATE KYA HE

REET Document Verification Date 2023 मतलब अब उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। जिन उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट पूरे नहीं हैं उन्हें इस भर्ती से बाहर कर दिया जाएगा। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे तो यह जानकारी आपके लिए खास होने वाली है इसलिए पोस्ट को जरूर पढ़ें।

REET Doecuments Verification Date 2023 Center Name List 

REET Document Verification Date 2023 सूचिबद्ध अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता की जाँच, आवेदन पत्र में भरे गए गृह जिले अथवा नजदीकी जिले में 5 जुलाई से 17 जुलाई 2023 तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सम्बंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा द्वारा निर्धारित स्थान व तिथि पर किये जावेंगे | 

दस्तावेज सत्यापन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी  (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा दस्तावेज सत्यापन / पात्रता जाँच हेतु पोर्टल पर दिनांक एवं स्थान का निर्धारण किया जायेगा जो सम्बंधित अभ्यर्थी की लॉगिन में प्रदर्शित होगा

REET Level 1 Level 2 Documents Verification Scrutiny Form

REET Document Verification Date | तथा अभ्यर्थियों को उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में भरे गए Mobile Number तथा E-Mail पते पर SMS व E-Mail के माध्यम से आवश्यक सूचनाएं प्रेषित की जाएगी, अत: समस्त अभ्यर्थियों को निर्देश दिए जाते है की वे इन्हें निरंतर चैक करे एवं प्रेषित निर्देशों की पालना करे | अभ्यर्थी के Mobile Number व E-Mail बंद होने पर विभाग का कोई दायित्व नहीं होगा |

Reet Level 2 Document list for Verification Process

REET Document Verification Date 2023 सूचिबद्ध किये गए सभी अभ्यर्थी शाला दर्पण पोर्टल पर लॉगिन आईडी से लॉगिन कर दस्तावेज सत्यापन की दिनांक एवं समय के सम्बन्ध में अघतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करते रहे

REET Document Verification 2023 KB HOGA

REET Document Verification Date 2023 इस हेतु अभ्यर्थी को शाला दर्पण मॉड्यूल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा | रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में FAW यूजर मेनूएल एवं आवश्यक निर्देश उक्त [पोर्टल पर लिखित रुल में उपलब्ध है

  • REET काउंसलिंग में दस्तावेज़ सत्यापन के समय अपने मूल दस्तावेज़ लेकर जाना है।
  • सभी दस्तावेजों में आपका नाम, माता-पिता का नाम व डेट ऑफ बर्थ सही होनी चाहिए।
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार छूट व लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • सभी उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों के 4 सेट फोटो कॉफी अपने साथ लेकर जाना चाहिए।
  • सभी उम्मीदवारों को अपना चरित्र प्रमाण पत्र भी देना होगा।
  • इसके साथ ही उम्म्द्वरोन को पुलिस वेरिफिकेशन भी देना होगा जिसमें आपके ऊपर कोई अपराध या कानूनी कार्यवाही नहीं होनी चाहिय

Leave a comment