VOTERCARD KAISE BANAYE,MOBILE SE VOTERCARD DOWNLOAD,ऑनलाइन घर बैठे वोटर ID बनाए 2023

VOTERCARD KAISE BANAYE,MOBILE SE VOTERCARD DOWNLOAD,ऑनलाइन घर बैठे वोटर ID बनाए 2023 वोटर आईडी कार्ड भारत का महतवपूर्ण दस्तावेज होने के साथ वोट देने का भी अधिकार प्रदान करता है. ऐसे में आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति के पास अपना वोटर कार्ड उपलब्ध हो. यदि आप भारत के निवासी है और आपका उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक है, तो चुनाव आयोग के मतानुसार ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करना अनिवार्य है.

सम्पूर्ण भारत में वोटर आईडी कार्ड मान्य है. इसलिए, यह एक महतवपूर्ण दस्तावेज के साथ आवश्यक पहचान पत्र भी है. यदि आपका वोटर आईडी कार्ड अभी तक नही बना है, तो घर बैठे ऑनलाइन वोटर आईडी बना सकते है. इसके लिए कुछ दस्तावेज एवं प्रक्रिया निर्धारित किया गया है. इसे फॉलो कर अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना वोटर आईडी ऑनलाइन कर सकते है.

Voter Id Online बनाने के लिए दस्तावेज़

ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट का उपयोग कर वोटर आईडी बनाने के लिए कुछ दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है. ताकि सरकार सुनिश्चित कर सके कि आप वास्तव में भारत के नागरिक है और भारत से सम्बन्ध रखते है. ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनाने में लगने वाले दस्तावेज इस प्रकार है:

  • परमानेंट एड्रेस प्रूफ
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • दसवीं कक्षा का सर्टिफिकेट
  • यानि क्लास 10 का मार्कशीट
  • राशन कार्ड की कॉपी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी, आदि.

घर बैठे ऑनलाइन वोटर आईडी कैसे बनाए?

यदि आप ऑनलाइन बनाना चाहते है, तो उपरोक्त दस्तावेज के साथ निम्न steps को फॉलो कर सकते है. यह बेहद सरल प्रक्रिया है, जो महज कुछ ही मिनट में पूरा भी हो जाता है.

स्टेप 1: Online Voter ID Card बनाने के लिए सबसे पहले भारत निर्वाचन आयोग की Official website https://www.nvsp.in/ पर जाए. या निचे दिए गएके लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.

स्टेप 2: अधिकारक वेबसाइट के होम पेज ओपन होने पर वहाँ विभिन्न प्रकार का विकल्प दिखाई देगा, जैसे निचे दिया गया है:

स्टेप 3: इस पेज से Login/ Register के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप 4: क्लिक करने के बाद लॉग इन एक नया पेज खुलेगा. यदि आप पहली बार ऑनलाइन वोटर कार्ड बना रहे है, तो Don’t have account, Register as a new user. के विकल्प पर क्लिक करे

स्टेप 5: इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. जहाँ आपसे मोबाइल नंबर और captcha कोड दर्ज करने के लिए बोला जाएगा. जैसे निचे दिया गया है:

ऑनलाइन वोटर कार्ड का स्टेटस चेक करे

नए बनाए गए वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस कुछ समय बाद चेक कर सकते है. आपके द्वारा ऑनलाइन आवेदन की गई वोटर आईडी का स्टेटस क्या है. प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • Voter ID Application Status चेक करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाए.
  • होम पेज से Track Application Status के आप्सन पर क्लिक करे
  • अपना रेफरेंस नम्बर दर्ज करे
  • इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करे
  • Track के बटन पर क्लिक करते ही वोटर आईडी सम्बंधित जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा.

Voter ID Card संपर्क विवरण

यदि ऑनलाइन वोटर आईडी कैसे बनाए के प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पद रहा हो, तो निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.

  • Address:
    • Nirvachan Sadan, Ashoka Road, New Delhi 110001
  • EPABX:
    • 23052205 – 10,
    • 23052212 – 18,
    • 23052146,
    • 23052148,
    • 23052150
  • Email:
    • complaints[at]eci[dot]gov[dot]in
  • Faxline:
    • 23052219
    • 23052162/63/19/45
  • Helpline number: 1800111950
  • Control Room: 23052220, 23052221

वोटर आईडी कार्ड से संबंधित प्रश्न: FAQs

Q. वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए?

ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज के साथ अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. और खुद को रजिस्टर कर फॉर्म 6 के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करने के बद्द फॉर्म ओपन होगा. फॉर्म में पूछी सभी जानकारी दर्ज कर इसके साथ अपने सभी दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म को सबमिट कर दे.

Q. ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?

घर बैठे ऑनलाइन वोटर आईडी बनाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है.
परमानेंट एड्रेस प्रूफ
आवेदक का आधार कार्ड
अकादमिक मार्कशीट
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो

Leave a comment