Diwali Shubh Muhurat 2023,Diwali 2023, दीपावली 12 नवंबर 2023 को लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त, यहां से देखें

Diwali Shubh Muhurat 2023,Diwali 2023, दीपावली 12 नवंबर 2023 को लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त, यहां से देखें 12 नवंबर को 2023 को दिवाली है। यह हिन्दू धर्म का एक प्रमुख पर्व है। यह पर्व पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाता है। दीपावली को रोशनी, उल्लास और शुभकामनाओं का प्रतीक माना जाता है। दिवाली की रात लक्ष्मी-गणेश की पूजा का सबसे अधिक महत्व होता है। मान्यता है कि यदि आप सच्चे मन और विधि विधान से पूजा करते हैं, तो धन की देवी मां लक्ष्मी और बुद्धि के देवता गणेश आपसे प्रसन्न रहेंगे। आपका पूरा साल अच्छा बीतेगा और आप पर लक्ष्मी-गणेश जी की कृपा बनी रहेगी। दिवाली की रात सर्वार्थ सिद्धि की रात मानी जाता है। ऐसे में शुभ मुहूर्त पर विधि-विधान के साथ पूजन करने से जीवन में खुशियां आती हैं

दीपावली इस वर्ष 12 नवंबर 2023 को मनाई जा रही है। दीपावली पर लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त क्या है? दीपावली पर लक्ष्मी पूजा के लिए 6 शुभ मुहूर्त है। जो दोपहर सभा 1:15 बजे से रात 2:32 बजे तक रहेंगे। इसमें आप अपने घर, दुकान, ऑफिस या कंपनी के हिसाब से मुहूर्त देख सकते हैं। Diwali Shubh Muhurat 2023, पूजन सामग्री, पूजन विधि सभी जानकारी नीचे उपलब्ध करवा दी है।

दिवाली 2023 पूजा विधि Diwali Puja Vidhi 2023

दिवाली पर मुख्य रूप से मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है। ऐसे में पूजा के लिए सबसे पहले पूजा स्थान को साफ करें और एक चौकी पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं। फिर इस चौकी पर बीच में मुट्ठी भर अनाज रखें। कलश को अनाज के बीच में रखें। इसके बाद कलश में पानी भरकर एक सुपारी, गेंदे का फूल, एक सिक्का और कुछ चावल के दाने डालें। कलश पर 5 आम के पत्ते गोलाकार आकार में रखें। बीच में देवी लक्ष्मी की मूर्ति और कलश के दाहिनी ओर भगवान गणेश की मूर्ति रखें। अब एक छोटी-सी थाली में चावल के दानों का एक छोटा सा पहाड़ बनाएं, हल्दी से कमल का फूल बनाएं, कुछ सिक्के डालें और मूर्ति के सामने रखें दें।

Diwali Shubh Muhurat 2023 (दीपावली लक्ष्मी पूजा मुहूर्त)

इस वर्ष 10 नवंबर को धनतेरस मनाई जा रही है। इसके बाद 11 नवंबर को छोटी दीपावली और 12 नवंबर को बड़ी दीपावली मनाई जाएगी। इस बार गोवर्धन पूजा 14 नवंबर को और भाई दूज का त्योहार 15 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा। दीपावली 12 नवंबर 2023 को लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त यहां बता रहे हैं। दीपावली पर लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त 12 नवंबर 2023 को शाम 5:40 से रात 8:16 तक है।

  • सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त: शाम 5:40 से रात 8:16 तक
  • घर में पूजा के लिए: शाम 5:41 से रात 8:57 तक
  • दुकान, ऑफिस एवं कारखानों के लिए: दोपहर 1:15 से दोपहर 2:58 तक, शाम 5:41 से रात 8:57 तक

Diwali Pujan Samagri List (दिवाली पूजा सामग्री)

दीपावली के दिन मुख्य रूप से माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। मां लक्ष्मी की पूजा से धन तथा ऐश्वर्य मिलता है। भगवान गणपति को प्रथम पूजनीय माना जाता है। दिवाली के दिन गणपति के पूजन से मन और मस्तिष्क को शांति मिलती है एवं बुद्धि के देवता अपने भक्तों को सद्बुद्धि का वरदान देते हैं। Diwali Shubh Muhurat 2023 ऊपर उपलब्ध करवा दिया है। दीपावली शुभ मुहूर्त 2023 के अनुसार विधिवत पूजा करने पर धन, ऐश्वर्य, सुख और समृद्धि प्राप्त होती है। Diwali 2023 Puja Samagri List इस प्रकार है।

  • एक चौकी
  • लाल कपड़ा
  • भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की प्रतिमा या फोटो
  • सुपारी
  • लौंग
  • इलायची
  • अक्षत यानी साबुत चावल के दानें
  • एक तांबे या पीतल का कलश
  • दो नारियल
  • 2 बड़े दीपक
  • 11 छोटे दीपक
  • आम के पत्ते
  • पान के पत्ते
  • कुमकुम
  • हल्दी
  • दूर्वा
  • मौली
  • घी
  • जल पात्र
  • गंगाजल
  • पुष्प
  • कमल का फूल
  • मीठे बताशे
  • खील
  • मिठाई
  • फल
  • पकवान
  • सरसों का तेल
  • दीये की बाती
  • धूप
  • अगरबत्ती
  • मेवे

दिवाली पूजा मंत्र (Diwali Puja Mnatra)
मां लक्ष्मी मंत्र
ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:॥

श्री गणेश मंत्र
गजाननम्भूतगभू गणादिसेवितं कपित्थ जम्बू फलचारुभक्षणम्।
उमासुतं सु शोक विनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपंकजम्।

कुबेर मंत्र
ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥

दिवाली पर क्या करें?

  • दिवाली के दिन प्रातःकाल स्नानादि से निवृत्त होकर स्वच्छ एवं सुन्दर वस्त्र धारण करें।
  • दिन में पकवान बनाएं और घर सजाएं। अपने से बड़ों का आशीर्वाद लें।
  • शाम को पूजा से पहले पुनः स्नान करें।
  • इसके बाद लक्ष्मी-गणेश की विधि-विधान से पूजा करें। 
  • व्यावसायिक प्रतिष्ठान, गद्दी की भी विधिपूर्वक पूजा करें। 
  • घर के मुख्य द्वार पर दिपक जलाएं। 

दिवाली पर क्या न करें?

  • दिवाली के दिन घर के प्रवेश द्वार पर या घर के अंदर कहीं भी गंदगी न रहने दें। 
  • इस दिन किसी गरीब या जरूरतमंद को दरवाजे से खाली हाथ न लौटाएं।
  • दिवाली के दिन जुआ न खेलें, शराब पीने और मांसाहारी भोजन लेने से बचें।
  • भगवान गणेश की ऐसी मूर्ति न रखें, जिसकी सूंड दाहिनी ओर हो।
  • किसी को लेदर से बना तोहफा, धारदार तोहफा और पटाखे न दें।
  • दीपावली के दिन न कर्ज दें और न लें। 
  • पूजा स्थल को रात भर खाली न छोड़ें। उसमें इतना घी या तेल डालेंं की वह पूरी रात जलता रहे।

दिवाली उपाय (Diwali 2023 Upay)

  • दिवाली की रात पूजा के दौरान मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर जी को प्रसन्न करने के लिए उनके प्रिय भोग अर्पित करें। 
  • लक्ष्मी जी को खीर या फिर दूध से बनी सफेद मिठाई का भोग लगाएं। 
  • गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें और उनको मोदक या फिर लड्डू का भोग लगाएं। 
  • वहीं कुबेर देवता को साबुत धनिया चढ़ाएं।  
  • मान्यता है कि दिवाली पर ऐसा करने से लक्ष्मी-गणेश और कुबेर प्रसन्न होंगे और आपको सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देंगे।

लक्ष्मी पूजा विधि (Lakshmi Puja Vidhi)

  • दीपावली पर मुख्य रूप से माता लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की पूजा की जाती है। इनके साथ माता सरस्वती और कुबेर देव की भी पूजा करें।
  • सबसे पहले पूजा के लिए पूजा स्थान को साफ करें और एक चौकी पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं।
  • फिर इस चौकी पर बीच में मुट्ठी भर अनाज रखें, कलश को अनाज के बीच में रखें।
  • कलश में पानी भरकर एक सुपारी, गेंदे का फूल, एक सिक्का एवं कुछ चावल के दाने डाल दें।
  • कलश पर पांच आम के पत्ते गोलाकार आकार में रखें।
  • माता लक्ष्मी की मूर्ति बीच में और कलश के दाएं ओर भगवान गणेश की मूर्ति रखें।
  • भगवान गणेश, माता लक्ष्मी एवं सरस्वती, कुबेर देव को तिलक करें और दीपक जलाएं। कलश पर भी तिलक लगाए।
  • भगवान गणेश और लक्ष्मी को फूल चढ़ाएं। उसके बाद पूजा के लिए अपनी हथेली में कुछ फूल रखें।
  • लक्ष्मी जी की मूर्ति लें और पंचामृत से स्नान कराएं। फिर पानी से स्नान करा कर और साफ कपड़े से पोछें।
  • मूर्ति पर हल्दी, कुमकुम और चावल डालें, माता को माला पहनाए और अगरबत्ती जलाएं।
  • नारियल, सुपारी, पान का पत्ता माता को अर्पित करें।
  • घर के अंदर और बाहर मिट्टी के दीपक जलाएं। घर के प्रत्येक कोने में रोशनी रखें। दीपावली पर आंगन, दरवाजे और खिड़कियों पर फूलों की माला लगा सकते हैं।
  • पूजा करते समय घी और तेल दोनों के दीपक जलाए जाते हैं।
  • भगवान के दाहिने हाथ यानी आपके बाएं हाथ की तरफ घी का दीपक और आपके दाहिने हाथ की ओर तेल का दीपक जलाएं।
  • थाली में दिया लें, पूजा की घंटी बजाएं और गणेश एवं लक्ष्मी जी की आरती करें।
  • भोग लगाने के लिए फल, मिष्ठान आदि रखें। पूजा के लिए रुपए या सिक्के आदि रख सकते हैं।

श्री गणेश आरती (Shri Ganesh Aarti)

जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥

एक दंत दयावंत,
चार भुजा धारी ।
माथे सिंदूर सोहे,
मूसे की सवारी ॥

जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥

पान चढ़े फल चढ़े,
और चढ़े मेवा ।
लड्डुअन का भोग लगे,
संत करें सेवा ॥

जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥

अंधन को आंख देत,
कोढ़िन को काया ।
बांझन को पुत्र देत,
निर्धन को माया ॥

जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥

‘सूर’ श्याम शरण आए,
सफल कीजे सेवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥

जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥

— Additional —
दीनन की लाज रखो,
शंभु सुतकारी ।
कामना को पूर्ण करो,
जाऊं बलिहारी ॥

जय गणेश जय गणेश,
जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती,
पिता महादेवा ॥

लक्ष्मीजी आरती (Laxmi Mata Aarti)

ॐ जय लक्ष्मी माता,
मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत,
हर विष्णु विधाता ॥

उमा, रमा, ब्रम्हाणी,
तुम ही जग माता ।
सूर्य चद्रंमा ध्यावत,
नारद ऋषि गाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

दुर्गा रुप निरंजनि,
सुख-संपत्ति दाता ।
जो कोई तुमको ध्याता,
ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

तुम ही पाताल निवासनी,
तुम ही शुभदाता ।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशनी,
भव निधि की त्राता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

जिस घर तुम रहती हो,
ताँहि में हैं सद्‍गुण आता ।
सब सभंव हो जाता,
मन नहीं घबराता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

तुम बिन यज्ञ ना होता,
वस्त्र न कोई पाता ।
खान पान का वैभव,
सब तुमसे आता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

शुभ गुण मंदिर सुंदर,
क्षीरोदधि जाता ।
रत्न चतुर्दश तुम बिन,
कोई नहीं पाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

महालक्ष्मी जी की आरती,
जो कोई नर गाता ।
उँर आंनद समाता,
पाप उतर जाता ॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता…॥

ॐ जय लक्ष्मी माता,
मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत,
हर विष्णु विधाता

Leave a comment