KON HOGA RAJASTHAN KA CM,राजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री की रेस

KON HOGA RAJASTHAN KA CM,राजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री की रेस मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों (Assembly Elections Result 2023)में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से बीजेपी ने 163 सीटें जीत ली है. राजस्थान की 200 में से 199 सीटों (1 सीट पर चुनाव नहीं हुए) पर बीजेपी (BJP) को 115  सीटों पर जीत हासिल हुई है. छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 54 सीटें बीजेपी के खाते में गई है. इनमें से राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी.\

अब तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री (Who Will Be Rajasthan New CM) बनाना बीजेपी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. शिवराज सिंह, वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje), रमन सिंह का अपने अपने प्रदेश में खासा वर्चस्व है. बड़ा सवाल है कि क्या बीजेपी फिर से इन्हें सीएम घोषित करेगी या इस बार नए चेहरों को मौका देगी\

KYA RAJASTHAN ME BHI CM YOGI HOGA

राजस्थान की सत्ता में जनता ने रिवाज बरकरार रखते हुए सत्ता बदलने का फैसला दिया है. यहां बीजेपी ने कांग्रेस से सत्ता छीन ली है. चुनाव में बीजेपी ने किसी भी चेहरे को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया था, जबकि इससे पहले चार चुनाव में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को ही आगे कर चुनाव लड़ती रही है. इस बार बीजेपी ‘सामूहिक नेतृत्व’ पर चुनाव लड़ी थी. आइए जानते हैं राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री की रेस में कौन से नाम हैं

KYA RAJASTHAN KA CM KISAAN HOGA

राजस्‍थान में 199 सीटों पर हुए मतदान पर आज 3 दिसंबर को वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. इलेक्‍शन कमीशन के रुझानों में बीजेपी बहुमत में दिख रही है. ऐसे में लोगों के बीच ये सवाल फिर से उठने लगा है कि क्‍या इस बार भी राजस्‍थान की कुर्सी को वसुंधरा राजे ही संभालेंगी या सूबे की कमान किसी दूसरे के हाथ आएगी. आइए जानते हैं कि राजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री की दौड़ में फिलहाल बीजेपी के किन-किन नेताओं का नाम है.

वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje)

राजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री की रेस में पहला नाम वसुंधरा राजे का है. राजे पहले भी दो बार राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री रह चुकी हैं. राजघराने से ताल्‍लुक रखने वाली वसुंधरा राजे को सरकार चलाने का अच्‍छा खासा अनुभव है. वो राजस्‍थान में उनकी अच्‍छी खासी पैठ है. वो राजस्‍थान की लोकप्रिय नेताओं में से एक है. 

महंत बालकनाथ (Mahant Balaknath Yogi)

राजस्‍थान में इस बार एक नाम सबसे ज्‍यादा चर्चित है, वो हैं महंत बाबा बालकनाथ. उनकी तुलना उत्‍तर प्रदेश के योगी आदित्‍यनाथ से की जा रही है और उन्‍हें ‘राजस्‍थान का योगी’ कहा जा रहा है. बीजेपी सांसद महंत बालकनाथ मस्तनाथ मठ के आठवें महंत हैं. बालकनाथ ओबीसी वर्ग से आते हैं. चर्चा है कि इस बार यूपी की तरह ही बीजेपी राजस्थान के इस योगी को भी मुख्यमंत्री की कमान सौंप सकती है.

दीया कुमारी (Diya Kumari)

जयपुर के राजघराने से ताल्‍लुक रखने वाली दीया कुमारी का नाम इस रेस में तीसरे नंबर पर है. वे इस साल विद्याधर नगर से चुनावी मैदान में उतरी हैं और मौजूदा समय में सांसद हैं. दीया को राजस्‍थान में वसुंधरा राजे के विकल्‍प के तौर पर देखा जा रहा है. 

मुख्‍यमंत्री की रेस में इनके भी नाम

इन तीन नेताओं के अलावा भी कई ऐसे नाम हैं, जिनकी काफी चर्चा है. इसमें केंद्र सरकार में जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का नाम भी शामिल है. वो जोधपुर लोकसभा सीट से सांसद है. उनकी राजस्थान में अच्छी पकड़ मानी जाती है. उनके अलावा राजस्‍थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, सांसद राज्यवर्धन राठौड़ जैसे बड़े नेता के नामों पर भी चर्चा की जा रही है

Leave a comment